Site icon Hindi Dynamite News

Automobile: Kia Seltos और Sonet SUV के फेसलिफ्ट अवतार भारत में हुए लॉन्च, जानिए दमदार फीचर और खासियत

Kia इंडिया ने भारत में अपनी दो और गाड़ियां लॉन्च की हैं। ये दोनों ही मॉडल्स बेस्ट सेलिंग हैं। जानिए दोनों गाड़ियों के दमदार फिचर्स और इसके लुक के बारे में। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Automobile: Kia Seltos और Sonet SUV के फेसलिफ्ट अवतार भारत में हुए लॉन्च, जानिए दमदार फीचर और खासियत

नई दिल्लीः Kia India ने भारत में 2021 Seltos और 2021 Sonet SUV का लेटेस्ट अवतार लॉन्च कर दिया है। इन कारों में आपको दमदार फिचर्स के साथ-साथ शानदार लुक भी मिलता है। इन दोनों ही नए मॉडल्स में कंपनी ने कुछ नये फीचर्स को शामिल किया है। जानिए इनके दमदार फिचर्स के बारे में।

फीचर्स
2021 Sonet SUV में आपको HTX ट्रिम ऑटोमैटोक ऑप्शन में मिलेगा जिसमें HTX 7DCT (1.0T-GDI पेट्रोल) और HTX 6AT (1.5 डीजल) शामिल है।  इसमें 10 नये फीचर्स को शामिल किया गया है जिनमें सेगमेंट फर्स्ट फीचर में रियर डोर सनशेड कर्टेंस, और वॉइस कमांड ऑपरेटेड सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ब्रेक असिस्ट और हिल असिस्ट कंट्रोल को लोअर वेरिएंट्स में शामिल किया गया है।  

2021 Seltos में 17 नये फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें आपको स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर मिलेगा, जो कि वायरस और बैक्टीरिया प्रोटेक्शन देगा। इसके साथ ही इसमें वायरलेस फ़ोन प्रोजेक्शन ऑन कार टचस्क्रीन, ओवर दि एयर मैप अपडेट्स, एडीशनल वॉइस कमांड ऑन UVO कनेक्टेड कार सिस्टम भी दिया जाता है जिससे सनरूफ और ड्राइवर विंडो को कंट्रोल किया जा सकता है। नई सेल्टॉस का एक और प्रीमियम वेरिएंट पेश किया है जो 1.4T-GDI Petrol GTX (O) में मिलेगा। 

कीमत
2021 Kia Seltos की शुरुआती कीमत 9,95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है तो वहीं 2021 Kia Sonet की शुरूआती कीमत 6,79,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। 

Exit mobile version