Site icon Hindi Dynamite News

Kerala: एसएफआईओ के नोटिस का जवाब दें विजयन और उनकी बेटी

केरल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) की जांच के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने के लिए रविवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और उनकी बेटी टी. वीणा की आलोचना की तथा उनसे आग्रह किया कि अगर वह ईमानदारी हैं तो वे जांच एजेंसी के नोटिस का जवाब दें। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kerala: एसएफआईओ के नोटिस का जवाब दें विजयन और उनकी बेटी

तिरुवनंतपुरम:  केरल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) की जांच के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने के लिए रविवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और उनकी बेटी टी. वीणा की आलोचना की तथा उनसे आग्रह किया कि अगर वह ईमानदारी हैं तो वे जांच एजेंसी के नोटिस का जवाब दें।

एसएफआईओ टी वीणा के स्वामित्व वाली बंद हो चुकी आईटी कंपनी की जांच कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा कि यदि दो कंपनियों के बीच कोई अनुबंध है, तो विशेष सेवा के खरीदार और विक्रेता को जवाब देना होगा, और क्योंकि ऐसा नहीं हुआ, इसलिए एसएफआईओ ने मुख्यमंत्री की बेटी को नोटिस जारी किया।

मुरलीधरन का यह बयान मीडिया में आई उन खबरों के मद्देनजर आया है, जिसमें कहा गया है कि कर्नाटक उच्च न्यायालय सोमवार को वीणा की आईटी कंपनी द्वारा केंद्रीय एजेंसी की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर विचार करेगा।

मुरलीधरन ने यहां अट्टिंगल में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर अवैध भुगतान मामले में मुख्यमंत्री के हाथ साफ हैं तो अदालत जाने की बजाय जांच एजेंसी को जवाब देना चाहिए।’’

विजयन ने हाल ही में राज्य विधानसभा में कहा था कि इस मामले में उनके हाथ साफ हैं और इसलिए आरोपों का उन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

केंद्र ने हाल ही में कोच्चि स्थित निजी खनिज कंपनी कोचीन मिनरल्स एंड रूटाइल लिमिटेड (सीएमआरएल) और विजयन की बेटी की कंपनी- एक्सलॉजिक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ी हुईं वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की एसएफआईओ जांच का आदेश दिया था।

 

Exit mobile version