Site icon Hindi Dynamite News

Kerala: विझिंजम पुलिस थाने पर हमले में बड़ी कार्रवाई, 3,000 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, जानिये पूरा मामला

केरल के विझिंजम इलाके में अडानी बंदरगाह परियोजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान हिंसक झड़प के बाद पुलिस ने इस मामले में कड़ा एक्शन लेना शुरू कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kerala: विझिंजम पुलिस थाने पर हमले में बड़ी कार्रवाई, 3,000 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, जानिये पूरा मामला

तिरुवनंतपुरम: केरल के विझिंजम इलाके में अडानी बंदरगाह परियोजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान हिंसक झड़प के बाद पुलिस ने इस मामले में कड़ा एक्शन लेना शुरू कर दिया है। विझिंजम पुलिस थाने पर हमले को लेकर पुलिस ने सोमवार को 3,000 से अधिक लोगों पर मामले दर्ज किए हैं। रविवार रात को हुई हिंसा में 40 पुलिसकर्मी और कई स्थानीय लोग घायल हुए थे।

इस मामले में एफआईआर में कहा गया है कि भीड़ लोहे की छड़, डंडे, पत्थर और ईंट लेकर शाम करीब छह बजे थाने पहुंची और पुलिस थाने के भीतर बंधक जैसी स्थिति पैदा कर दी।  उन्होंने आरोपियों को न छोड़ने पर थाने को आग लगाने की धमकी दी। 

इस दौरान हमलावरों ने पुलिस की पांच गाड़ियां क्षतिग्रस्त कर दीं और थाने के भीतर कार्यालय के उपकरणों को नुकसान पहुंचाया। हमलावरों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों को भी नहीं बख्शा। कई स्थानीय लोगों पर भी हमला किया गया। 

पुलिस प्रशासन के मुताबिक इस हमले के कारण करीब 85 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 143 (गैरकानूनी रूप से एकत्रित होना), 147 (दंगा), 120-बी (आपराधिक षडयंत्र), 447 (आपराधिक अतिचार) और धारा 353 (सरकारी सेवक पर हमले) लगायी गयी है।

पुलिस ने बताया कि एक पुलिस थाने में तोड़फोड़ करने तथा पुलिसकर्मियों पर हमला करने के लिए 3,000 ऐसे लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं जिनकी पहचान की जा सकती है। हिंसा में लगभग 40 पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

Exit mobile version