Site icon Hindi Dynamite News

Kerala Assembly Polls: मेट्रो मैन ई श्रीधरन होंगे केरल में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार

भारतीय जनता पार्टी ने केरल विधानसभा चुनावों को देखते हुए अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन केरल में भाजपा के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार होंगे। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kerala Assembly Polls: मेट्रो मैन ई श्रीधरन होंगे केरल में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने केरल विधानसभा चुनावों को देखते हुए अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन केरल में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने केरल से सीएम पद के लिये 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन के नाम का ऐलान किया।

88 वर्षीय ई श्रीधरन ने 2 हफ्ते पहले ही भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली थी, तभी से केरल के मुख्यमंत्री पद की दावेदारी के लिये पार्टी की ओर उनके नाम के कयास लगाये जा रहे थे। गुरूवार को केंद्रीय मंत्री और केरल में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने ई श्रीधरन के नाम की घोषणा की है। 

ई श्रीधरन 1995 से लेकर 2012 तक दिल्ली मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं और दिल्ली मेट्रो की सफलता का श्रेय उन्हीं को जाता है। सार्वजनिक परिवहन में उनके योगदान के लिए 2008 में उन्हें भारत सरकार ने पद्म विभूषण और 2001 में पद्मश्री से सम्मानित किया।

 दिल्ली और कोलकाता मेट्रो के अलावा कोच्चि, लखनऊ और जयपुर में मेट्रो सेवा विकसित करने में भी ई श्रीधरन ने योगदान दिया है।

Exit mobile version