Site icon Hindi Dynamite News

केजरीवाल की याचिका पर आज हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

आबकारी नीति घोटाले मामले में जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
केजरीवाल की याचिका पर आज हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

नई दिल्ली: आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी। केजरीवाल की तरफ से पेश अधिवक्ता रजत ने कहा कि उपयुक्त कानूनी प्रक्रिया का पालन किये बिना याचिकाकर्ता को हिरासत में लिया गया और उन्होंने जमानत याचिका दायर की है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक वकील ने याचिका पर सुनवाई के लिए बृहस्पतिवार के दिन का आग्रह किया था। इसके बाद न्यायमूर्ति मनमोहन ने कहा न्यायाधीश को कागजात देखने दीजिए फिर एक दिन बाद हम सुनवाई करेंगे। बता दें कि ईडी ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 20 जून को अधीनस्थ अदालत ने धन शोधन मामले में जमानत दी थी। अधीनस्थ अदालत के आदेश पर उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी थी। 

वहीं उपराज्यपाल ने आबकारी नीति तैयार करने व क्रियान्वयन में कथित अनियमितता व भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच के आदेश दिये थे। सीबीआई के अनुसार, आबकारी नीति में संशोधन करने के दौरान अनियमितता बरती गयी व लाइसेंस धारकों को अनुचित फायदा पहुंचाया गया।

Exit mobile version