Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Uttar Pradesh: पुलिस पर पथराव करने पर 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में कौशांबी के करारी थाना क्षेत्र में एक विक्षिप्त महिला को बच्चा चोर समझ कर पिटाई कर रहे लोगों को रोकने पहुंची पुलिस पर पथराव किये जाने के मामले में 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Uttar Pradesh: पुलिस पर पथराव करने पर 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, जानिये पूरा मामला

कौशांबी: उत्तर प्रदेश में कौशांबी के करारी थाना क्षेत्र में एक विक्षिप्त महिला को बच्चा चोर समझ कर पिटाई कर रहे लोगों को रोकने पहुंची पुलिस पर पथराव किये जाने के मामले में 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: सूदखोरों के जाल में फंसने से बचने के लिए लोगों को किया जाएगा जागरूक, डाइनामाइट न्यूज़ से बोले एडिशनल एसपी

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बुधवार को बताया कि करारी थानाक्षेत्र में म्योहर बाजार में मंगलवार रात एक विक्षिप्त महिला टहल रही थी ,उसे बाजार के लोगों ने बच्चा चोर कहकर मारना पीटना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: बृजमनगंज थाना क्षेत्र के प्रधानाध्यापक आत्महत्या कांड में 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, जानिये पूरा मामला

पुलिस को सूचना मिली तो अर्का चौकी के प्रभारी दो सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। करारी थाने से भी पुलिस मौके पर पहुंच गई। (वार्ता)

Exit mobile version