Site icon Hindi Dynamite News

कासगंज: मकान गिरने से मलबे में दबकर ग्रामीण की मौत, क्षेत्र में पसरा मातम

लगातार बारिश से कच्चे मकानों के गिरने का सिससिला थमने का नाम नही ले रहा है। ऐसा ही एक नया मामला थाना सहावर थाना क्षेत्र में आया है, जहां मकान गिरने से मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कासगंज: मकान गिरने से मलबे में दबकर ग्रामीण की मौत, क्षेत्र में पसरा मातम

कासगंज: सहावर थाना क्षेत्र के ग्राम बौंदर में एक कच्चा मकान गिर गया, जिसके मलबे में दबकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। प्रशासमिक व राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कासगंज: तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर की टक्कर में बाइक सवार की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

मिली जानकारी के मुताबिक सहावर थाना क्षेत्र के ग्राम बौंदर में बीती रात 42 वर्षीय यासीन पुत्र माव खाँ अपने घर में से रहे थे। रात को अचानक पूरा मकान भर-भराकर गिर गिया। जिसके नीचे दबकर के यासीन की मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें: कासगंज: अतिक्रमण हटाने के नाम पर पुलिस और व्यापारी में झड़प 

गांव के लोगों को जानकारी होने पर मौके पर पहुंच गये और मकान के नीचे दबे पड़े यासीन को बाहर निकाला, लेकिन गांव वालों ने यासीन को जब तक निकाला तब तक यासीन की मौत हो चुकी थी।

Exit mobile version