कासगंज: 26 जनवरी से ठीक पहले तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या से उपजे बवाल के बाद पुलिस ने इस बार 15 अगस्त पर शहर में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त के दावे किये थे, लेकिन बुधवार को इन दावों की पोल खुल गयी। नदरई गेट इलाके में हरिकमल पैलेस के पास बदमाशों ने दिन दहाड़े एक कपड़ा व्यापारी प्रतीक जैन के 36 वर्षीय बेटे बौबी जैन की गोली मारकर हत्या कर दी है।
हत्या की इस घटना से पूरे शहर में हड़कंच मच गया है। सूचना के बाद सीओ समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
जानकारी के मुताबिक हरिकमल पैलेस के बुधवार शाम पांच बजे उस समय हडकंप मच गया, जब अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्टल से कपडा व्यापारी प्रतीक जैन के 36 वर्षीय बेटे बौबी जैन की गोली मार दी। बुरी तरह घायल कपडा व्यापारी को अशोक नगर स्थित स्वास्थय केंद्र पर ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिये अपनी जांच तेज कर दी है। इस हत्याकांड से शहर की सुरक्षा को लेकर फिर बड़े सवाल खड़े हो गये है।
अनहोनी घटना को लेकर बौबी जैन के परिवार में कोहराम मचा हुआ, हत्या के बाद से परिवार दहशत में है।