नई दिल्ली: कर्नाटक में लोकसभा और विधानसभा सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस और जनता दल (एस) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को शिकस्त दी है।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक उपचुनाव: तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी
अभी तक प्राप्त चुनाव के नतीजों के अनुसार भाजपा को सिर्फ शिवमोगा लोक सभा सीट पर जीत मिली है जबकि जनता दल (एस) को एक सीट मिली है और एक लोकसभा सीट पर भाजपा काफी पीछे है।
भाजपा के वी. वाई राघवेंद्र विजयी शिमोगा से विजयी हुए हैं जबकि मांड्या लोकसभा सीट से जनता दल (एस) के एल. आर. शिवराम गौड़ा की जीत हुई। कांग्रेस के वी. एस. उग्ररप्पा बेल्लारी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी से काफी बढ़त बनाये हुये हैं।
यह भी पढ़ें: मिजाेरम विधानसभा अध्यक्ष हिपहेई ने अचानक दिया इस्तीफा, चर्चाओं का बाजार गर्म
विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को परास्त करके जमखांडी सीट जीत ली है जबकि जनता दल (एस) ने रामनगरम सीट जीत ली है। (वार्ता)