Site icon Hindi Dynamite News

Kanpur: अस्पताल में दो डॉक्टरों से मारपीट, एक आईसीयू में भर्ती, कर्मचारियों के परिजनों पर गुंडागर्दी का आरोप

उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित उर्सला अस्पताल में डॉक्टरों के साथ मारपीट की गई। मारपीट का आरोप अस्पताल परिसर में ही रहने वाले कर्मचारियों के परिजनों पर लगा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kanpur: अस्पताल में दो डॉक्टरों से मारपीट, एक आईसीयू में भर्ती, कर्मचारियों के परिजनों पर गुंडागर्दी का आरोप

कानपुर: उर्सला अस्पताल में देर रात ब्लड बैंक के पास परिसर में ही रहने वाले कर्मचारियों के बेटे अंकित और मनोज में डॉ. राहुल और डॉ. प्रदीप से मारपीट की। 

गंभीर रूप से घायल डॉ. प्रदीप को उर्सला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वहीं, डॉ. राहुल को भी गंभीर चोटें आई हैं। कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी अंकित को पकड़ लिया है, जबकि दूसरे आरोपी मनोज की तलाश जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उर्सला अस्पताल के निदेशक डॉ. एचडी अग्रवाल ने बताया कि परिसर में ही रहने वाले कर्मचारियों के परिजन अस्पताल में मनमानी करते हैं। स्टैंड संचालक के साथ ओपीडी और इमरजेंसी में भी आए दिन अराजकता करते हैं। 

उन्होंने बताया कि देर रात डॉ. राहुल और डॉ. प्रदीप इनडोर में मरीज को देखकर निकल रहे थे। इस दौरान किसी विवाद पर दोनों आरोपियों ने दोनों डॉक्टर के साथ मारपीट की है। सूचना मिलने पर अस्पताल की ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी और डॉक्टरों ने दोनों घायलों को इमरजेंसी में भर्ती कराया। 

Exit mobile version