कानपुर: ग्रीनपार्क स्टेडियम में चल रहे रणजी प्लेयर्स के ट्रायल के दौरान आज आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला स्टेडियम में निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने प्लेयर्स का ट्रायल देखा और उनसे बातचीत भी की।
यह भी पढ़ें: ग्रीनपार्क स्टेडियम में क्रिकेट के लिये कंडिशनिंग फिटनेस कैम्प
चेयरमैन राजीव शुक्ला ने यहां प्लेयर्स से जुड़ी सुविधाओं और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि आगे होने वाले मैच के लिए स्टेडियम हर तरीके से तैयार है। बीते दो-तीन सालों में स्टेडियम में कई अंतर्राष्ट्रीय मैच हुये हैं। स्टेडियम में जो भी कमियां उन्हें जल्द ही पूरा किया जायेगा।