Site icon Hindi Dynamite News

ढोल नगाड़ों संग निकली रुद्र महायज्ञ की कलश यात्रा, शाम को होगा रामलीला का सजीव मंचन

नगर पालिका सिसवा कस्बे के वार्ड 14 मुखर्जी नगर के बैजनाथपुर में श्री रुद्र महायज्ञ के लिए भव्य कलश शोभायात्रा निकालने के साथ ही नौ दिवसीय महायज्ञ का शुभारंम किया गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ढोल नगाड़ों संग निकली रुद्र महायज्ञ की कलश यात्रा, शाम को होगा रामलीला का सजीव मंचन

सिसवा बाजार (महराजगंज): नगर पालिका सिसवा कस्बे के वार्ड 14 मुखर्जी नगर के बैजनाथपुर में सोमवार को श्रीरुद्र महायज्ञ के लिए भव्य कलश शोभायात्रा निकालने के साथ ही नौ दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ किया गया।
बैजनाथपुर स्थित शिव मंदिर से नौ दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ किया गया।

ढोल नगाड़ों के साथ पांच सौ एक कन्याओं तथा महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। 

कलश यात्रा की शुरुआत शिव मंदिर प्रांगण से हुई। ढ़ोल नगाड़े के बीच रायपुर, इस्टेट तिराहा, श्रीराम जानकी मंदिर रोड, अमरपुरवां तिराहा, गोपाल नगर तिराहा, हनुमानगढ़ी रोड की परिक्रमा के बाद नारायणी नदी की शाखा रस्ताजोर घाट पर कलश में कन्याओं व महिलाओं ने जल भरा और पुनः मंदिर परिसर में पहुंच कर वैदिक मन्त्रोंच्चारण के साथ बेदी के पास कलश को स्थापित किया गया।

इसके उपरांत यज्ञकर्ता आचार्य कन्हैया मिश्र ने रूद्र महायज्ञ का शुभारम्भ किया।

मुख्य यजमान मधुबन चौधरी ने बताया कि इस आयोजन में यज्ञ के उपरांत प्रतिदिन सांयकाल रामलीला का सजीव मंचन भी आयोजित किया जाएगा। इस दौरान श्रद्धालु यज्ञ स्थल पर लगने वाले मेले का आंनद भी उठाएंगे।

इस दौरान आयोजक  मंडल से राम किशुन चौधरी, अखिलेश चौधरी मदन चौधरी, राम सवारें, इंद्रजीत, रामवृक्ष सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version