महराजगंज: जनपद में एक जून को मतदान होगा।
इसके लिए प्रशासन ने मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय से 48 घंटे पूर्व की अवधि के दौरान और चार जून को मतगणना दिवस को ड्राई डे घोषित करने का निर्णय लिया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले 30 मई को शाम छह बजे से एक जून को मतदान समाप्ति तक देशी शराब, विदेशी मदिरा, वीयर, माडल शाप, भांग व ताडी सहित अन्य मादक वस्तुओं के थोक व फुटकर दुकानों से मादक पदार्थों की बिक्री बंद रहेगी।

