Site icon Hindi Dynamite News

जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने डिजिटल फ्रॉड केस में 3 लोगों को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि ट्राई और सीबीआई के अधिकारी बनकर पीड़ितों से पैसे ट्रांसफर करने के लिए दबाव बनाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने डिजिटल फ्रॉड केस में 3 लोगों को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली:: पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि ट्राई और सीबीआई के अधिकारी बनकर पीड़ितों से पैसे ट्रांसफर करने के लिए दबाव बनाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि 'डिजिटल गिरफ्तारी' एक नया साइबर धोखाधड़ी है, जिसमें आरोपी सीबीआई या सीमा शुल्क अधिकारियों जैसे कानून प्रवर्तन एजेंसी के अधिकारी बनकर लोगों को प्रतिबंधित दवाओं के नकली अंतरराष्ट्रीय पार्सल के नाम पर वीडियो कॉल करके गिरफ्तार करने की धमकी देते हैं।

श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) इम्तियाज हुसैन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आरोपियों ने मनोवैज्ञानिक हेरफेर का इस्तेमाल करके वरिष्ठ नागरिक से 21 लाख रुपये की ठगी की।

एसएसपी ने कहा, “धोखेबाजों ने पीड़ित पर 6.8 करोड़ रुपये के मनगढ़ंत मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल होने का आरोप लगाया। उसे डराने के लिए उन्होंने फर्जी गिरफ्तारी वारंट और जुर्माना जारी किया, बातचीत को “राष्ट्रीय रहस्य” घोषित किया और पीड़ित को अपने घर को बंद करने और दूसरों के साथ किसी भी संचार से बचने का निर्देश दिया।

उन्होंने आगे कहा, “इस दबाव में पीड़ित ने समय से पहले अपनी सावधि जमा को बंद कर दिया और 21 लाख रुपये एक धोखाधड़ी वाले एचडीएफसी बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिए और झूठा आश्वासन दिया कि धन कुछ घंटों के भीतर वापस कर दिया जाएगा।”

Exit mobile version