Site icon Hindi Dynamite News

Jim Corbett Park: सुप्रीम कोर्ट का जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पर बड़ा फैसला, पढ़िये पूरी खबर

राष्ट्रीय योजना में शामिल किए गए वन्यजीव संरक्षण की जरूरत का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के मुख्य क्षेत्रों में बाघ सफारी पर रोक लगा दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jim Corbett Park: सुप्रीम कोर्ट का जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पर बड़ा फैसला, पढ़िये पूरी खबर

नयी दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National) में बाघ सफारी पर बैन लगा दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि यह साफ है कि राष्ट्रीय वन्यजीव संरक्षण योजना संरक्षित इलाकों से परे वन्यजीव संरक्षण की जरूरत को पहचानती है। आदेश के बाद, अब केवल जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के परिधीय और बफर जोन में बाघ सफारी की छूट दी जाएगी।

यह भी पढें: उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को मिला सेवा विस्तार

अदालत ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण और पेड़ों की कटाई के लिए उत्तराखंड के पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत और तत्कालीन प्रभागीय वन अधिकारी किशन चंद को भी फटकार लगाई है।

Exit mobile version