Site icon Hindi Dynamite News

JEE Main Paper 2 Result: जेईई मेन के रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, यहां चेक करें परीक्षा परिणाम

जेईई मेन पेपर 2 परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स इस वक्त बड़ी बेसब्री से परिणाम की राह देख रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही नतीजों का एलान हो सकता है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
JEE Main Paper 2 Result: जेईई मेन के रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, यहां चेक करें परीक्षा परिणाम

नई दिल्ली: जेईई मेन पेपर 2 परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स इस वक्त बड़ी बेसब्री से परिणाम की राह देख रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही नतीजों का एलान हो सकता है। इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट में तो यह उम्मीद भी जताई जा रही है कि ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन सेकेंड पेपर का रिजल्ट आज, 28 फरवरी, 2024 को रिलीज हो सकता है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फर्स्ट सेशन में जेईई मेन 2024 पेपर 2 परीक्षा के लिए कुल 74,002 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 55,493 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। बता दें कि, यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी।

इनमें, असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित अन्य लैंग्वेज शामिल हैं। अब कैंडिडेट्स नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।

जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट चेक करने के लिये उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाने की सलाह दी जाती है। वे यहां अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

वेबसाइट पर जाकर जेईई (मेन) सत्र 1 का स्कोरकार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। उम्मीदवार यहां अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें। 

Exit mobile version