जौनपुर में भैयादूज पर जिला जेल पहुंची कई बहने, मांगी भाइयों की रिहाई की दुआ

भैयादूज के त्योहार पर भाइयों के प्रति बहनों का अटूट प्यार उमड़ पड़ा और वे विभिन्न मामलों में जेल में बंद भाइयों से मिलने जिला जेल जा पहुंची। डाइनामाइट न्यूज़ की ग्राउंड जीरो से एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 November 2018, 7:35 PM IST

जौनपुर: भैयादूज के त्योहार के मौके पर कई बहनों ने जिला जेल जाकर विभिन्न मामलों में बंद अपने भाइयों से मुलाकात की। भाइयों से मिलकर बहनों के चहरे खिल उठे। इस मौके पर उन्होंने भाइयों की सलामती समेत उनके लंबे जीवन की भी कामना की।

यह भी पढ़ें: यूपी में बदमाश फिर बेलगाम.. जौनपुर में क्षेत्र पंचायत सदस्य को सरेआम मारी गोली 

भाइयों से मिलने जेल में जाती बहने

भैया दूज के पवित्र त्योहार के मौके पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में बहने अपने भाईयो से मिलने जिला जेल पहुंची। इस मौके पर पुलिस ने भी सभी को बंदियों से मिलाने में मदद की। बहनों ने जिला जेल में बंद भाइयों को भैया दूज की मिठाई खिलाई और उनकी रिहाई की भी मन्नतें मांगी। इस मौके पर जेल परिसर में बहनो की लंबी कतारें देखने को मिली।

यह भी पढ़ें: जौनपुर: ट्रक की चपेट में आकर तीन बाइक सवार छात्रों की मौत 

पुलिस ने भी दिखाई दरियादिली 

पुलिस द्वारा जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिये उनकी बहनों के लिये मुलाकात के लिये दो शिफ्टों में समय रखा गया था। जेल में भाई से मुलाकात करने आई एक कैदी की बहन ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि उसने अपने भाई को भैया दूज पर टिका लगाकर मिठाई खिलाई और जल्द ही उसकी रिहाई हो, इसके लिये भगवान से कामना भी की।
 

Published : 
  • 9 November 2018, 7:35 PM IST

No related posts found.