कुशीनगर: रविवार को दिन भर लोग अपने आप को घरों में जनता कर्फ्यू के नाम पर कैद किये रहे। सबकी कोशिश थी कि किसी भी तरह कोरोना के दुष्प्रभाव को समाप्त किया जाय।
पीएम मोदी की अपील पर शाम पांच बजे देश वासी अपने-अपने घरों की बालकनी, छत व आंगन में आकर थाल, घंटी व शंख बजाने लगे, मकसद था देश के डाक्टरों, पुलिस के जवानों व मीडिया का आभार जताना।
यह भी पढ़ेंः महराजगंज की बड़ी ख़बर: हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दो साल के इस बच्चे का नाम अव्यांश है। यह कुशीनगर के एक प्राइवेट स्कूल के निदेशक आकाश चंद्रा का पुत्र है। बच्चा घर के अहाते में गोल-गोल घूमकर थाली को चम्मच से बजाकर लोगों को मोहित कर रहा है।