Site icon Hindi Dynamite News

Jammu Kashmir: कठुआ में अचानक आई बाढ़ बनी मुसीबत, दो लड़कियां डूबी

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में शनिवार को एक पहाड़ी नाले को पार करते समय अचानक आई बाढ़ की चपेट में आने से दो लड़कियां डूब गईं जबकि दो अन्य को बचा लिया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jammu Kashmir: कठुआ में अचानक आई बाढ़ बनी मुसीबत, दो लड़कियां डूबी

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में शनिवार को एक पहाड़ी नाले को पार करते समय अचानक आई बाढ़ की चपेट में आने से दो लड़कियां डूब गईं जबकि दो अन्य को बचा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बिलावर के थाना प्रभारी जतिंदर सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि लड़कियां सुदूर नंगला-माचद्दी इलाके में स्कूल से घर लौट रही थीं।

थाना प्रभारी सिंह के मुताबिक यह दुर्घटना शाम करीब 4.30 बजे उस समय हुई जब घर लौटते के दौरान एक नाला पार करते समय चार लड़कियां नाले में तेज धारा में बह गईं।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक घटना की सूचना मिलने पर तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया, जिसके परिणामस्वरूप मोनिका देवी और राधा देवी के शव बरामद हुए। मोनिका और राधा दोनों ही छठी कक्षा की छात्रा थीं। दो अन्य लड़कियों को बचा लिया गया। हादसे में बची छठी कक्षा की छात्रा अर्चना देवी को उपचार के लिए बिलावर के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘ दुर्भाग्यपूर्ण घटना की खबर मिलने के बाद अभी कठुआ के उपायुक्त राकेश मिन्हास से बात की…मेरा कार्यालय हर संभव सहायता के लिए प्रशासन के साथ समन्वय कर रहा है। इस बीच, माता-पिता को सलाह दी जाती है कि खराब मौसम के दौरान वे अपने बच्चों को बाहर नहीं निकलने दें।’’

एक अन्य घटना में, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उधमपुर जिले के समरोली के पास एक नाले में अचानक आई बाढ़ के बाद दो लोग फंस गए थे, लेकिन पुलिस, सेना, राज्य आपदा मोचन बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त टीम ने उन्हें बचा लिया।

Exit mobile version