Site icon Hindi Dynamite News

जम्मू-कश्मीर: पाक ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, असिस्टेंट कमांडेंट समेत BSF के 4 जवान शहीद

पाकिस्तान ने सीमा पर एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की। इस गोलीबारी में एक असिस्टेंट कमांडेंट समेत बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जम्मू-कश्मीर: पाक ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, असिस्टेंट कमांडेंट समेत BSF के 4 जवान शहीद

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के चांब्लियाल सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से किये गये सीजफायर उल्लंघन में बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए हैं जबकि 3 घायल हो गये हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुलिस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी शहीद

बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने मंगलवार की देर रात सीजफायर का उल्लंघन किया और भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की। वहीं बीएसएफ  के जवान पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। शहीद सुरक्षा कर्मियों में असिस्टेंट कमांडेंट जितेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर रजनीश, एएसआई रामनिवास और कांस्टेबल हंसराज शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी, क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में BSF के दो जवान शहीद, 3 लोग घायल

पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन करता रहता है। इससे पहले भी पाक ने 3 जून को पाकिस्तानी सेना की तरफ से जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर के परगवाल इलाके में सीजफायर का उल्लंघन किया गया था जिसमें बीएसएफ के 2 जवान शहीद हो गए थे। 

Exit mobile version