Site icon Hindi Dynamite News

Jammu Kashmir: कश्मीरी पंडित की हत्या के मामले में SIA कश्मीर की बड़ा एक्शन

जम्मू कश्मीर की विशेष जांच एजेंसी (एसआईए) ने पिछले साल फरवरी में एटीएम गार्ड के रूप में कार्य करने वाले एक कश्मीरी पंडित की हत्या के मामले में 12 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jammu Kashmir: कश्मीरी पंडित की हत्या के मामले में SIA कश्मीर की बड़ा एक्शन

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर की विशेष जांच एजेंसी (SIA) ने पिछले साल फरवरी में एटीएम गार्ड के रूप में कार्य करने वाले एक कश्मीरी पंडित की हत्या के मामले में 12 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

दक्षिण कश्मीर के अच्छन पुलवामा में 26 फरवरी 2023 को संजय शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अधिकारियों का कहना है कि जांच में सीमा पार से एक व्यापक साजिश का संकेत मिला है।

यह भी पढ़ें: वैशाली में डबल मर्डर से सनसनी

इस संबंध में एक जांच अधिकारी ने बताया कि राज्य जांच एजेंसी (SIA)-कश्मीर ने संजय शर्मा की हत्या के मामले में 12 व्यक्तियों के खिलाफ व्यापक आरोपपत्र दायर किया है।

यह भी पढ़ें: कश्मीर में शीत लहर का प्रकोप जारी 

मामला शुरुआत में प्राथमिकी संख्या 14/2023 के तहत पुलिस थाना लिटर पुलवामा में दर्ज किया गया था, जिसे बाद में विशेष जांच के लिए राज्य जांच एजेंसी कश्मीर को स्थानांतरित कर दिया गया था।

आरोपपत्र पुलवामा में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) अधिनियम के तहत विशेष अदालत में दायर किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपियों में पाकिस्तान निवासी खालिद कामरान, शोपियां निवासी जाजिम फारूक वानी उर्फ अबरार, शमीम अहमद भट उर्फ अंकल, दानिश अहमद ठोकर और उबैद अहमद पद्दार, अनंतनाग निवासी जफर हुसैन भट उर्फ खुर्शीद कश्मीरी, नासिर फारूक शाह, आमिर हुसैन वानी, तौसीफ अहमद पंडित, सज्जाद अहमद भट उर्फ अफनान भट और साहिल बशीर डार तथा कुलगाम निवासी सरजील अहमद भट शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि यासिर शब्बीर वानी की भूमिका की जांच की जा रही है और तीन किशोरों सहित 13 आरोपियों में से आठ फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

उन्होंने कहा कि जाजिम फारूक वानी, ठोकर और पद्दार सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए हैं तथा जफर हुसैन भट उर्फ खुर्शीद कश्मीरी और खालिद कामरान फरार हैं।

अधिकारियों ने बताया कि जांच जारी रहेगी और एसआईए यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि अपराध में शामिल सभी आरोपियों को न्याय के कठघरे में लाया जाए।

Exit mobile version