Site icon Hindi Dynamite News

Jammu Kashmir Encounter: अखनूर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, JCO शहीद

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में शनिवार को सेना के बहादुर जवानों ने आतंकियों के मंसूबे का मुंहतोड़ जवाब दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jammu Kashmir Encounter: अखनूर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, JCO शहीद

अखनूर: जम्मू के अखनूर सेक्टर में सेना ने शनिवार को आतंकियों के घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। हालांकि पाकिस्तान की तरफ नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शहीद जेसीओ कुलदीप चंद पंजाब के रहने वाले थे। 

शहीद जेसीओ कुलदीप चंद

जानकारी के अनुसार नियंत्रण रेखा पर केरी भट्ठल इलाके में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की। इसी दौरान वहां गश्त कर रहे जवानों ने आतंकियों को घुसपैठ करने की कोशिशों को विफल कर दिया। इस दौरान गोलीबारी में भारतीय सेना के जेसीओ सब-कर्ल कुलदीप चंद गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आर्मी के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। 

अधिकारियों ने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया गया है तथा तलाश अभियान जारी था।

इससे पहले 4 और 5 अप्रैल की दरमियानी रात जम्मू में LoC पर आरएस पुरा सेक्टर पर BSF के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था। वहीं, 1 अप्रैल को LoC पर सेना के एनकाउंटर में 4-5 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मारा गया था। घटना पुंछ में LoC पर कृष्णा घाटी सेक्टर के फॉरवर्ड एरिया में हुई थी।

Exit mobile version