Site icon Hindi Dynamite News

श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, चार आतंकी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर में पुलिस और सुरक्षा बलों ने शनिवार को श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े चार आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार कर एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, चार आतंकी गिरफ्तार

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में पुलिस और सुरक्षा बलों ने शनिवार को श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े चार आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार कर एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। 

पुलिस ने कहा कि विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए श्रीनगर पुलिस, सेना की 50 आरआर, घाटी क्यूआरटी (त्वरित प्रतिक्रिया टीम) और 29 बीएन सीआरपीएफ का एक संयुक्त मोबाइल वाहन चेक पोस्ट (एमवीसीपी) अधिकार क्षेत्र में केनिहामा क्षेत्र में शाम को पुलिस स्टेशन स्थापित किया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार श्रीनगर पुलिस ने पकड़े गए आतंकियों की पहचान मोहम्मद यासीन भट, शेराज अहमद राठेर, गुलाम हसन खांडेय और पंपोर के इम्तियाज अहमद भट के रूप में की है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान आतंकी मॉड्यूल के रूप में काम कर रहे आरोपियों ने इस बात का खुलासा किया कि वे सभी आतंकी संगठन जैश से जुड़े हैं।

Exit mobile version