जयपुर नगर निगम ग्रेटर का स्वास्थ्य निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जयपुर नगर निगम ग्रेटर का स्वास्थ्य निरीक्षक प्रहलाद टोपिया को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आज रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 September 2022, 2:37 PM IST

जयपुर: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जयपुर नगर निगम ग्रेटर का स्वास्थ्य निरीक्षक प्रहलाद टोपिया को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आज रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: अजमेर में चांद दिखाई देने पर इस तिथि को मनाई जायेगी बारावफात

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी की एसआईडब्ल्यू इकाई जयपुर को शिकायत दर्ज कराई कि

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2023 के लिए जारी किए गए दिशा निर्देश

उसके पूर्व में अनुपस्थित रहने के उपरांत उपस्थिति दिखाकर पूरे माह का वेतन बनाने एवं इस माह की उनुपस्थिति पर नोटिस दिलवाकर इस पर हुई कार्यवाही को सर्विस बुक में इंद्राज नहीं करने की एवज में स्वास्थ्य निरीक्षक, वार्ड संख्या 46 पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे है।(वार्ता)

Published : 
  • 16 September 2022, 2:37 PM IST

No related posts found.