Site icon Hindi Dynamite News

Chhattisgarh: नक्सलियों का बढ़ा आतंक, मालगाड़ी रुकवाकर रेलवे गार्ड से छीना वॉकी-टॉकी, जानिये पूरा मामला

छत्तीसगढ़ में किरंदुल-कोत्तावालसा रेलमार्ग पर किरंदुल रेलखंड के बचेली-भांसी स्टेशन के बीच नक्सलियों ने मालगाड़ी को खड़ी कराकर ड्राइवर व गार्ड का वाकीटाकी छीन ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Chhattisgarh: नक्सलियों का बढ़ा आतंक, मालगाड़ी रुकवाकर रेलवे गार्ड से छीना वॉकी-टॉकी, जानिये पूरा मामला

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में किरंदुल-कोत्तावालसा रेलमार्ग पर किरंदुल रेलखंड के बचेली-भांसी स्टेशन के बीच नक्सलियों ने मालगाड़ी को खड़ी कराकर ड्राइवर व गार्ड का वाकीटाकी छीन ली।

यह भी पढ़ें: तीन दशक बाद नक्सलियों से मुक्त हुआ 'बूढ़ा पहाड़', शीर्ष पर तैनात किए गए सुरक्षा बल

रेलवे सूत्रों के अनुसार मालगाड़ी किरंदुल से लौह अयस्क भरकर कल विशाखापटनम जा रही जा रही थी। रास्ते में ड्राइवर ने भांसी से पहले रेलमार्ग के बीचोबीच लाल बैनर बंधा देख आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।

यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में जवानों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से प्लांट किए गए दो बम किए गए डिफ्यूज, जानिये पूरा मामला

ट्रेन के खड़ी होते ही पास जंगल में छिपे नक्सली सामने आ गए। ड्राइवर व सहायक ड्राइवर को इंजन से नीचे उतरने को कहा। इनके नीचे उतरते ही दोनों का वाकीटाकी छीन लिया।

कुछ नक्सली इंजन में बैनर बांधने लगे तो कुछ ने ट्रेन के पीछे गार्ड के पास के पास जाकर उसका वाकीटाकी भी छीन लिया।(वार्ता)

Exit mobile version