Site icon Hindi Dynamite News

Jacqueline Fernandez की मां का हुआ निधन, लंबे समय से अस्पताल में थीं भर्ती

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। लंबे समय से बीमार चल रही उनकी मां किम का निधन हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jacqueline Fernandez की मां का हुआ निधन, लंबे समय से अस्पताल में थीं भर्ती

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की मां किम का निधन हो गया । वह कुछ समय से अस्पताल में भर्ती थीं। इंस्टाग्राम पर इंस्टैंट बॉलीवुड ने इस खबर की पुष्टि की, हालांकि परिवार की ओर से अभी आधिकारिक बयान का इंतजार है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जैकलीन फर्नांडिस की मां किम फर्नांडिस को 24 मार्च को मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक, किम को हार्ट स्ट्रोक के बाद इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था। बुधवार को पापाराज़ी ने एक्ट्रेस को अस्पताल के एंट्री गेट पर भी देखा था।  

रिपोर्ट में पहले कहा गया था कि जैकलीन की मां की हालत गंभीर बनी हुई है, अभिनेत्री उनके पास ही रह रही हैं क्योंकि परिवार डॉक्टरों से आगे की अपडेट का इंतजार कर रहा है। रिपोर्ट के हवाले से कहा गया, "जैकलीन की मां अभी भी आईसीयू में भर्ती हैं।

परिवार डॉक्टरों से आगे की अपडेट का इंतजार कर रहा है। इन चुनौतीपूर्ण समय में, जैकलीन अपनी मां के साथ रहना चाहती हैं, और दुर्भाग्य से वह आईपीएल समारोह में प्रदर्शन नहीं कर पाएंगी।"

इस खबर के सामने आते ही जैकलीन के प्रशंसक और फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

Exit mobile version