इटावाः हाइवे किनारे मिली महिला की जली हुई लाश का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। मामले में बकेवर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने महिला की हत्या कर उसकी लाश को जलाने वाले उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल की है।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर में देवरिया.. वृद्धाश्रम में किशोरी को बनाया बंधक, दस दिनों तक किया गया रेप
पुलिस ने आरोपी के पास से 8 लाख रुपए नकद और 1 लाख 24 हजार के आभूषण भी बरामद किए। बता दें कि इटावा के पास 18 अगस्त को हाइवे किनारे पुलिस को एक महिला की अधजली लाश मिली थी। तभी से पुलिस मामले में छानबीन कर रही थी।
हत्या का शीघ्र खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए बनाई गई पुलिस टीम को पुलिस कप्तान 15 हजार रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की है।