Site icon Hindi Dynamite News

IT Raid: 40 करोड़ कैश बरामद, अभी भी गिनती पूरी नहीं… जूता कारोबारियों के यहां अकूत दौलत देखकर IT अफसर भी हैरान

आगरा में आयकर विभाग ने जूता व्यापारी और उससे जुड़े लोगों के यहां छापेमारी की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IT Raid: 40 करोड़ कैश बरामद, अभी भी गिनती पूरी नहीं… जूता कारोबारियों के यहां अकूत दौलत देखकर IT अफसर भी हैरान

उत्तर प्रदेश: आगरा में इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां तीन जूता व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें बेहिसाब संपत्ति मिली है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि अभी तक 40 करोड़ की नकदी मिली है, बाकी कैश को गिना जा रहा है।

छापेमारी के दौरान जूता व्यवसायी के घर पर नोटों का ढेर मिला है, इनमें 500 के नोट हैं। यहां कैश कितना है, इसकी अभी गिनती की जा रही है। आयकर विभाग ने नोटों को गिनने के लिए बैंक के अफसरों और कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अभी तक 40 करोड़ रुपये की काउंटिंग की जा चुकी है। जिनका कोई हिसाब-किताब नहीं है, बाकी राशि को गिना जा रहा है। इतनी भारी मात्रा में मिले नोट गिनते गिनते अधिकारी और कर्मचारी थक गए।

इनकम टैक्स विभाग को टैक्स में हेराफेरी करने और आय से ज्यादा संपत्ति होने का संदेह था। इसी को लेकर विभाग को जब सूचना मिली तो टीम ने तीन जूता व्यापारियों के ठिकानों पर रेड डाली। हालांकि अभी विभागीय अधिकारी इस मामले में बोलने से बच रहे हैं।

Exit mobile version