Site icon Hindi Dynamite News

ISRO : इसरो प्रमुख सोमनाथ ने युवाओं से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में करियर बनाने का आग्रह किया

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने सोमवार को युवाओं से देश में हो रही वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रगति से जुड़ने का आह्वान किया, ताकि भारत आने वाले वर्षों में वैश्विक नेता के रूप में उभर सके। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ISRO : इसरो प्रमुख सोमनाथ ने युवाओं से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में करियर बनाने का आग्रह किया

नयी दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने सोमवार को युवाओं से देश में हो रही वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रगति से जुड़ने का आह्वान किया, ताकि भारत आने वाले वर्षों में वैश्विक नेता के रूप में उभर सके।

उन्होंने युवाओं से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में करियर बनाने और इन क्षेत्रों के विकास में योगदान देने का आग्रह किया।

सोमनाथ आईआईटी-गुवाहाटी में चार दिवसीय भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ) के तहत 'स्टूडेंट साइंस इंटरएक्टिव प्रोग्राम – फेस टू फेस विद न्यू फ्रंटियर्स इन एसएंडटी' में बोल रहे थे, जिसका समापन मंगलवार को होगा।

सोमनाथ ने अनुभव और नवाचार के बीच तालमेल पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "बुजुर्गों की विशेषज्ञता, युवाओं के अभिनव विचारों के साथ मिलकर उल्लेखनीय प्रगति की ओर ले जा सकती है। 60 की उम्र में, मैं मानता हूं कि महत्वपूर्ण सामाजिक परिवर्तन 40 या उससे कम उम्र के लोगों से आने की अधिक संभावना है।"

Exit mobile version