Site icon Hindi Dynamite News

Israel-Iran Conflict: UN महासचिव गुटेरेस पर इजरायल ने लगाया बैन

इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने देश में बैन लगा दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Israel-Iran Conflict: UN महासचिव गुटेरेस पर इजरायल ने लगाया बैन

तेल अवीव: ईरान और इजरायल (Iran-Israel conflict) के बीच अब स्थिति और तनावपूर्ण हो गई है। मंगलवार रात ईरान ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों (Ballistic Missiles) की बौछार कर दी। इस हमले के बाद इजरायल ने ईरान को इस गलती की भारी कीमत चुकाने की बात कही है। जिसका मतलब साफ है कि इजरायल की तरफ से ईरान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। 

इजरायल की यात्रा नहीं कर पाएंगे गुटेरेस 

दोनों देशों के बीच तनाव की इस स्थिति में इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने देश में बैन लगा दिया है। इस बैन के चलते अब संयुक्त राष्ट्र (UN) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस इजरायल की यात्रा नहीं कर पाएंगे। 

इजरायली विदेश मंत्री ने जारी किया बयान

इजरायली विदेश मंत्री कैट्ज़ (Israel Katz) ने बयान जारी करते हुए कहा, "जो कोई भी स्पष्ट रूप से ईरान द्वारा इजरायल पर किए गए आपराधिक हमले की निंदा करने में असमर्थ है, वह इजरायल की धरती पर पैर रखने के योग्य नहीं है। यह (गुटेरेस) इजरायल से नफरत करने वाले महासचिव हैं, जो आतंकवादियों, बलात्कारियों और हत्यारों को समर्थन देते हैं। गुटेरेस को संयुक्त राष्ट्र के इतिहास में एक दाग के रूप में याद किया जाएगा।"

महासचिव पर लगाए गंभीर आरोप

मंत्री ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “यह एक ऐसे महासचिव (General Secretary) हैं, जिन्होंने अभी तक 7 अक्टूबर को हमास के हत्यारों द्वारा किए गए नरसंहार और यौन अत्याचारों की निंदा नहीं की है, न ही उन्होंने उन्हें आतंकवादी संगठन घोषित करने के किसी प्रयास का नेतृत्व किया है। एक महासचिव जो हमास, हिजबुल्लाह, हौथिस और अब ईरान-वैश्विक आतंक की मातृशक्ति- के आतंकवादियों, बलात्कारियों और हत्यारों को समर्थन देता है, उसे संयुक्त राष्ट्र के इतिहास पर एक दाग के रूप में याद किया जाएगा।”

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version