महराजगंज: बारावफात के जुलूस के दौरान हाई वोल्टेज तार से टकरायी लोह की रॉड, दो युवक घायल, एक गंभीर

महराजगंज के थाना श्यामदेउरवा क्षेत्र में बारावफात के जुलूस के दौरान एक हादसा हो गया। इस हादसे में दो युवक करंट की चपेट में आने से घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 October 2022, 2:10 PM IST

महराजगंज: जनपद के थाना श्यामदेउरवा में बारावफात के जुलूस के दौरान एक हादसा हो गया। बारावफात के जुलूस के बाद घर लौटते समय दो युवक लोह के रॉड लेकर जा रहे थे, यह लोह की रॉड ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तार से टकरा गई, जिससे दो युवक बुरी तरह घायल हो गये। दोनों को इलाज के लिये बीआरडी मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: कोल्हुई के कार चालक इरफान हत्याकांड का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, पढ़िये पूरी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक थाना श्यामदेउरवा के पकड़ी दीक्षित गांव में बारावफात का जुलूस समाप्त होने के बाद दो लड़के लोहे की रॉड लेकर पिकअप पर सवार होकर घर जा रहे थे। तभी रॉड बिजली के तार जा लगी। करंट के प्रवाह के कारण दोनों लड़के घायल हो गए। एक युवक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।

यह भी पढ़ें: कोल्हुई के कार चालक इरफान हत्याकांड का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, पढ़िये पूरी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री

सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। 

Published : 
  • 9 October 2022, 2:10 PM IST

No related posts found.