Site icon Hindi Dynamite News

Sports Update: Coronavirus के कारण आईपीएल को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया गया

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण 29 मार्च से होने वाले आईपीएल (IPL 2020) को 14 अप्रैल तक के लिए टाला गया था, लेकिन लॉकडाउन (Lockdown) को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। जिसकी वजह से अब आईपीएल भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sports Update: Coronavirus के कारण आईपीएल को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया गया

नई दिल्लीः वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के खतरे के कारण देशभर में लॉकडाउन के तीन मई तक बढ़ने के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से होना था लेकिन पहले लगाए गए लॉकडाउन के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पहले आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित करने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने के बाद बीसीसीई ने आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें: शेन वॉटसन ने बताया CSK की कामयाबी का राज, धोनी को लेकर कही ये बात..

आईपीएल के मुख्य संचालन अधिकारी हेमांग अमीन ने सभी आठ फ्रेंचाइजी टीमों को बुधवार की सुबह इस फैसले की जानकारी दी। हेमांग ने फ्रेंचाइजी को बताया कि लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ने के कारण आईपीएल के फिलहाल होने की कोई संभावना नहीं है और इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: एक महीने 5000 लोगों को खाना खिलाएंगे सचिन 
         
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली के नेतृत्व में मंगलवार शाम कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिये बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के बीच आईपीएल को लेकर चर्चा हुई थी। यह दूसरी बार है जब आईपीएल को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। इससे पहले भारत सरकार द्वारा यात्रा प्रतिबंध लगाने और विदेशियों के भारत आने पर रोक के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला किया था लेकिन हालात नहीं सुधरने और लॉकडाउन बढ़ने के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

ऐसी खबरें थी कि बीसीसीआई आईपीएल को दर्शकों के बिना चुनिंदा स्थान पर करा सकती है। लेकिन केंद्र सरकार के लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले के बाद फिलहाल इसकी संभावना भी धूमिल हो गयी है। हालांकि बीसीसीआई ने आईपीएल को रद्द करने पर कोई फैसला नहीं लिया है लेकिन अब उसके पास इसे कराने के लिए काफी कम विकल्प बचे हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत में अब तक 11000 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं जिसमें यहां मरने वालों का आंकड़ा 400 के करीब पहुंच गया है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दुनियाभर में तमाम क्रिकेट गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई है।

(वार्ता)

Exit mobile version