Site icon Hindi Dynamite News

IPL 2025 GT Vs RR: क्या इस बार भी होगा गुजरात का पलड़ा भारी, जानिए महासंग्राम में क्या होगा

IPL 2025 के सीजन में नहीं है एंटरटेनमेंट की कोई भी कमी। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए क्या होगा आने वाले मैच में...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IPL 2025 GT Vs RR: क्या इस बार भी होगा गुजरात का पलड़ा भारी, जानिए महासंग्राम में क्या होगा

अहमदाबाद: IPL 2025 में एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं है। सीजन के 23वें मुकाबले के लिए तैयार हो जाइये क्योंकि इसमें मिलेगा और ढ़ेरा सारा मनोरंजन। अब आमने-सामने होंगी गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स। यह मैच 9 अप्रैल को गुजरात के होमग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। जहां एक तरफ गुजरात इस सीजन में लय में नजर आ रही है, वहीं राजस्थान की टीम कुछ मैचों में लड़खड़ाती हुई दिखी है। लेकिन IPL में कुछ भी हो सकता है और यही इस लीग की सबसे बड़ी खूबसूरती है।

दोनों टीमों का अब तक का प्रदर्शन

इस सीजन अब तक गुजरात टाइटंस ने कुल 4 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से टीम ने 3 में जीत दर्ज की है। शुभमन गिल की कप्तानी में GT का बैलेंस काफी बेहतर नजर आ रहा है और टीम घरेलू मैदान पर और भी मजबूत बन जाती है।

वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो उन्होंने भी 4 मुकाबले खेले हैं, लेकिन सिर्फ 2 में ही जीत मिल सकी है। संजू सैमसन की अगुवाई वाली इस टीम को लगातार अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों से बेहतर तालमेल की जरूरत है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

अब बात करते हैं उस मैदान की, जहां ये मुकाबला खेला जाएगा, यानी अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम। ये पिच बल्लेबाजों के लिए जानी जाती है। यहां रन खूब बनते हैं। IPL में इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 172 रन है, लेकिन यहां कई बार 200 से ऊपर के स्कोर भी देखने को मिले हैं।

IPL 2025 के ओपनिंग मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने GT को 244 रन का टारगेट दे दिया था। जवाब में गुजरात ने भी 232 रन बना दिए थे। इससे ये साफ है कि अगर बल्लेबाज जम जाएं तो बॉल बाउंड्री के पार ही जाती है। ऐसे में GT vs RR मुकाबला हाई स्कोरिंग होने के पूरे आसार हैं।

Head-to-Head आंकड़े

अब नजर डालते हैं दोनों टीमों के बीच IPL में अब तक हुए आमने-सामने के मुकाबलों पर। गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से गुजरात ने 5 बार बाजी मारी है, जबकि राजस्थान को सिर्फ 1 जीत मिली है।

दोनों के बीच आखिरी भिड़ंत IPL 2024 में हुई थी, जिसमें GT ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मैच में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 196 रन बनाए थे, लेकिन गुजरात ने वो टारगेट भी 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

इन आंकड़ों से एक बात तो साफ है कि गुजरात का पलड़ा राजस्थान पर भारी है।

मैच अहमदाबाद में है और गर्मी जोर पकड़ रही है। 9 अप्रैल को तापमान करीब 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। अच्छी बात ये है कि बारिश की कोई संभावना नहीं है, यानि फैंस को पूरे 40 ओवर का मजा मिल सकता है।

हालांकि, ओस एक फैक्टर जरूर होगी। मैच के दौरान ओस की वजह से गेंदबाजी मुश्किल हो सकती है, खासकर दूसरी इनिंग में। ऐसे में टॉस बहुत अहम होगा और जो टीम टॉस जीतेगी, उसके पहले बॉलिंग करने के चांस ज्यादा होंगे।

कुल मिलाकर IPL 2025 का 23वां मुकाबला रोमांच, रन और रफ्तार से भरपूर होने वाला है। एक तरफ होगा घरेलू मैदान पर मजबूत गुजरात, तो दूसरी ओर होगा इतिहास बदलने के इरादे से उतरेगा राजस्थान। क्या राजस्थान अपने रिकॉर्ड को सुधार पाएगी? या फिर गुजरात एक बार फिर बाजी मारेगी? सभी सवालों के जवाब मिलेंगे 9 अप्रैल को शाम 7:30 बजे, जब नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गूंजेगा – “Aava De!”

इस मैच के बाद आपके मनोरंजन के लिए तैयार है अगला मैच, 10 अप्रैल को आमने सामने होंगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर और दिल्ली कैपिटल्स। ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। 

Exit mobile version