Site icon Hindi Dynamite News

विदेशी शराब कंपनी के खिलाफ जांच जारी, दिल्ली सरकार ने लाइसेंस के नवीनीकरण से किया इनकार

फ्रांसीसी शराब विनिर्माता पर्नो रिका के खिलाफ जांच जारी रहने का हवाला देते हुए दिल्ली सरकार ने बिक्री लाइसेंस के नवीनीकरण संबंधी आवेदन को खारिज कर दिया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
विदेशी शराब कंपनी के खिलाफ जांच जारी, दिल्ली सरकार ने लाइसेंस के नवीनीकरण से किया इनकार

नयी दिल्ली: फ्रांसीसी शराब विनिर्माता पर्नो रिका के खिलाफ जांच जारी रहने का हवाला देते हुए दिल्ली सरकार ने बिक्री लाइसेंस के नवीनीकरण संबंधी आवेदन को खारिज कर दिया है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने पिछले हफ्ते ही पर्नो रिका के बिक्री लाइसेंस नवीनीकरण संबंधी आवेदन को निरस्त करने का फैसला कर लिया था।

इस बारे में फ्रांसीसी कंपनी से सरकार को आवेदन सितंबर, 2022 में ही मिल गया था लेकिन उस समय उसे स्वीकार नहीं किया गया था। उसके बाद कंपनी अदालत चली गई जिसने आबकारी विभाग को इस पर औपचारिक निर्णय लेने का निर्देश दिया था।

सूत्रों ने कहा कि अब विधिवत पर्नो रिका के आवेदन को खारिज करने का निर्णय कर लिया गया है। यह फैसला दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के उल्लंघन के मामले में कंपनी के खिलाफ चल रही जांच को देखते हुए किया गया है।

इस बारे में फ्रांसीसी कंपनी से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। हालांकि कंपनी के पास आदेश के खिलाफ अपील करने या कानून की शरण लेने का विकल्प खुला हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पर्नो रिका के लिए इसे एक बड़ा झटका माना जा रहा है। दुनिया की दूसरी बड़ी शराब विनिर्माता कंपनी के लिए भारत एक अहम बाजार है। इसके उत्पादों में 100 पाइपर्स, शिवास रीगल, ब्लेंडर्स प्राइड और रॉयल स्टैग जैसे ब्रांड भी शामिल हैं।

इसके साथ ही आबकारी विभाग ने इंडोस्पिरिट्स और ब्रिंडको के लाइसेंस को भी निरस्त करने का फैसला किया है।

Exit mobile version