महराजगंज: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जनपद ने पुलिस अलर्ट मोड पर है। आज जिले में जितने भी रेलवे स्टेशन है, सभी पर अचानक पुलिस और एसएसबी की टीमों ने सघन चैकिंग अभियान की।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि कोई भी अनहोनी न हो इस कारण फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, घुघुली रेलवे स्टेशनो के दो किलोमीटर तक जितने भी घर है, उन घरों में किरायेदार रह रहे है यहां तक कि रेलवे के कर्मचारी तक पुलिस के राडार पर रहेंगे।
इन लोगो पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। साथ ही साथ इनका सत्यापन भी किया जा रहा है।

