Site icon Hindi Dynamite News

इंदौर का ‘‘स्मार्ट’’ मतदान केंद्र: कतार नहीं लगेगी, मतदान के बाद एआई से लैस कैमरा खींचेगा सेल्फी

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए इंदौर प्रशासन ने नवाचार करते हुए ‘‘स्मार्ट’’ मतदान केंद्र बनाया है। इस केंद्र में मतदाता कतार में लगे बिना वोट डाल सकेंगे और मतदान के बाद कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से लैस कैमरे को अमिट स्याही लगी उंगली दिखाकर सेल्फी भी खींचवा सकेंगे। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इंदौर का ‘‘स्मार्ट’’ मतदान केंद्र: कतार नहीं लगेगी, मतदान के बाद एआई से लैस कैमरा खींचेगा सेल्फी

इंदौर: मध्यप्रदेश में 17 नवंबर (शुक्रवार) को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए इंदौर में प्रशासन ने नवाचार करते हुए ‘‘स्मार्ट’’ मतदान केंद्र बनाया है। इस केंद्र में मतदाता कतार में लगे बिना वोट डाल सकेंगे और मतदान के बाद कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से लैस कैमरे को अमिट स्याही लगी उंगली दिखाकर सेल्फी भी खींचवा सकेंगे। प्रशासन के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह मतदान केंद्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-दो में नंदा नगर के मां कनकेश्वरी देवी शासकीय महाविद्यालय में बनाया गया है।

सरकारी क्षेत्र की कम्पनी इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड की सहायक नियोजक (प्लानर) रूपल चोपड़ा ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया,‘‘स्मार्ट मतदान केंद्र को कतार से मुक्त रखने के लिए हमने ऑनलाइन टोकन व्यवस्था पेश की है। इसके तहत मतदान के लिए पहुंचने वाले लोगों को टोकन नम्बर दिया जाएगा और अपनी बारी आने तक वे मतदान केंद्र में आराम से बैठ सकेंगे।’’

उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र में ‘‘डिजिटल सेल्फी पॉइंट’’ भी बनाया गया है जहां एआई से लैस कैमरा लगाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चोपड़ा ने बताया,‘‘मतदान के बाद कोई भी व्यक्ति इस जगह खड़ा होकर कैमरे को अमिट स्याही लगी उंगली दिखाएगा, तो फौरन उसकी सेल्फी खिंच जाएगी। इसके बाद सेल्फी पॉइंट पर लगे स्क्रीन पर बार कोड उभरेगा जिसे स्कैन करते ही यह सेल्फी मतदाता के मोबाइल फोन में पहुंच जाएगी।”

अधिकारियों ने बताया कि इस बार इंदौर के शहरी क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 15.55 लाख लोगों को मताधिकार हासिल है।

Exit mobile version