Site icon Hindi Dynamite News

Indo-China: भारत-चीन की सेनाएं पूर्वी लद्दाख के गोगरा में हटीं पीछे, हटाये गये अस्थायी ढांचे

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद अब कुछ हद तक सुलझता हुआ नजर आ रहा है। 12वें राउंड की बातचीत के बाद दोनों देशों के सैनिक पूर्वी लद्दाख के गोगरा में पीछे हट गये हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Indo-China: भारत-चीन की सेनाएं पूर्वी लद्दाख के गोगरा में हटीं पीछे, हटाये गये अस्थायी ढांचे

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद अब कुछ थमता नजर आ रहा है। आखिरकार सीमा विवाद को लेकर हुई 12वें राउंड की बातचीत के बाद दोनों देशों के सैनिक पूर्वी लद्दाख के गोगरा में पीछे हट गये हैं।  सैनिकों के पीछे हटने के साथ ही वहां निर्मित सभी अस्‍थायी ढांचों को भी हटा दिया गया है। रणनीतिक मोर्चे पर इसे भारत की बड़ी सफलता माना जा रहा है। दोनों देशों के बीच यहां लंबे समय से विवाद बना हुआ था। 

ताजा जानकारी के मुताबिक भारतीय और चीनी सैनिकों में 12वीं राउंड की बातचीत के बाद पूर्वी लद्दाख में पेट्रोल प्वाइंट 17-ए के पास गोगरा (Gogra) क्षेत्र से पीछे हटने पर सहमति बन गई है। 

बता दें कि भारत और चीन के कोर कमांडरों के बीच 12वें राउंड की बैठक 31 जुलाई को हुई थी। यह बैठक पूर्वी लद्दाख के चुशुल मोल्‍डो मीटिंग प्‍वाइंट पर हुई थी. इसमें दोनों पक्षों के बीच सीमा पर तनाव कम करने को लेकर विचारों का गहन और स्‍पष्‍ट आदान-प्रदान हुआ, जिसमें दोनों पक्ष गोगरा एरिया से पीछे हटने को लेकर सहमत हुए हैं। 

Exit mobile version