Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, गुजरात सीरियल ब्लास्ट का मास्टरमाइंड आतंकी अब्दुल गिरफ्तार

गणतंत्र दिवस से ठीक पहले दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस ने सिमी और इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक मोस्ट वांटेड आतंकी अब्दुल सुभान कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि अब्दुल सुभान कुरैशी दिल्ली में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, गुजरात सीरियल ब्लास्ट का मास्टरमाइंड आतंकी अब्दुल गिरफ्तार

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस से ठीक पहले दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस ने सिमी और इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक मोस्ट वांटेड आतंकी अब्दुल सुभान कुरैशी को गिरप्तार कर लिया है। 

यह भी पढ़ें: दलाई लामा के गया दौरे के दौरान बोधगया मंदिर को दहलाने की साजिश नाकाम, 2 बम बरामद

बता दें कि अब्दुल सुभान कुरैशी साल 2008 में हुए गुजरात सीरियल ब्लास्ट का मास्टरमाइंड है। अब्दुल कुरैशी को भारत का ओसामा बिन लादेन भी कहा जाता था जो अपना वेश बदलने में मास्टर था। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि गुजरात सीरियल ब्लास्ट का मास्टरमाइंड अब्दुल सुभान कुरैशी दिल्ली में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने छापेमारी कर आतंकी अब्दुल को गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया।  इसके पास से पुलिस को 9 एमएम पिस्टल और कारतूस बरामद भी मिली है।

यह भी पढ़ें: देश की पहली महिला कुली, बस-ट्रेन-ऑटो ड्राइवर सहित 112 असाधारण महिलाओं को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकी अब्दुल गिरफ्तार करने के दौरान दिल्ली पुलिस और एनआईए की टीम ने मिलकर अभियान चलाया। इस दौरान आंतकी अब्दुल ने अपने आप को पुलिस से घिरता देख उनपर फायरिंग की। पुलिस ने भी उसपर जवाबी फायरिंग की। कुछ देर तक दोनों के बीत मुठभेड़ चलती रही। इसके बाद पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर कर गिरफ्तार कर लिया। 

Exit mobile version