Asian Games 2023: एशियाई खेल में भारतीय महिला रग्बी टीम की शर्मनाक हार, नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीद टूटी

भारतीय महिला रग्बी सेवन्स टीम को रविवार को यहां एशियाई खेलों के पहले दो मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 September 2023, 6:02 PM IST

हांगझोउ: भारतीय महिला रग्बी सेवन्स टीम को रविवार को यहां एशियाई खेलों के पहले दो मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

भारत ने पूल एफ में अपने अभियान की शुरुआत हांगकांग के खिलाफ 0-38 की बड़ी हार के साथ की।

भारत को इसके बाद गत चैंपियन जापान के खिलाफ 0-45 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा जिससे उसकी सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद टूट गई।

भारत अब सोमवार को सिंगापुर से भिड़ेगा। इस मुकाबले में जीत से भारत पूल में तीसरे स्थान पर रहकर पांचवें और छठे स्थान के क्लासीफिकेशन प्ले ऑफ में हिस्सा ले सकता है।

भारत की रग्बी सेवन्स महिला टीम की अगुआई शीतल शर्मा कर रही हैं। भारतीय टीम ने सिर्फ दूसरी बार एशियाई खेलों में जगह बनाई है। टीम पहली बार 2006 में दोहा में एशियाई खेलों में खेली थी जहां ग्रुप बी में अंतिम स्थान पर रही थी।

Published : 
  • 24 September 2023, 6:02 PM IST