Coronavirus Lockdown: भारतीय रेलवे ने दिया बड़ा झटका, बढ़ी यात्रियों की परेशानी

लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे ने एक बड़ा झटका दिया है। रेलवे की इस घोषणा के बाद से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 May 2020, 11:37 AM IST

नई दिल्लीः एक तरफ सरकार प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रही हैं। वहीं दूसरी और रेलवे ने एक बड़ा झटका दिया है। 

भारतीय रेल (Indian Railways) ने सामान्य यात्री ट्रेनों में 30 जून तक की यात्रा के लिए बुक सभी टिकटों को रद्द कर दिया है, इसमें मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों और उपनगरीय सेवाएं भी शामिल हैं। सभी यात्रियों को पूरा किराया रिफंड कर दिया जाएगा। रेलवे ने गुरुवार को बयान में यह जानकारी दी है। 

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाये गये लॉकडाउन से पहले यात्रियों द्वारा बुक कराई गई 94 लाख टिकटों के रद्द होने पर भारतीय रेलवे को 1,490 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।

हालांकि इस दौरान प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए चलाई जा रहीं 'श्रमिक' ट्रेनें और नई दिल्ली तथा प्रमुख स्टेशनों के बीच चल रही 15 जोड़ी विशेष ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा।

Published : 
  • 14 May 2020, 11:37 AM IST