Site icon Hindi Dynamite News

ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे लेकर आया इकोनॉमी AC कोच

ट्रेन में सफर करने वालों को रेलवे एक नया तोहफा देने जा रही है। अब ट्रेनों में यात्रियों को इकोनॉमी एसी कोच की एक नयी श्रेणी में यात्रा करने का मौका मिलेगा।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे लेकर आया इकोनॉमी AC कोच

दिल्ली: ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को जल्द ही इकोनॉमी एसी कोच की एक नयी श्रेणी में यात्रा करने का विकल्प मिलेगा और इस कोच के लिए किराया भी सामान्य 3एसी के किराये से कम होगा। रेलवे के कायाकल्प के हिस्से के तौर पर प्रस्तावित पूर्ण वातानुकूलित ट्रेन में एसी 3, एसी 2 और एसी 1 क्लास के अलावा थ्री टायर इकोनॉमी एसी कोच होगी।

यह भी पढ़ें: मुंबई से गोवा की स्पेशल ‘तेजस’, जानिए क्या है खास बात

इकोनॉमी एसी क्लास की  खूबियां

यह भी पढ़ें: रेलवे का बड़ा ऐलान, हवाई जहाज में यात्रा करने का मजा अब भारतीय ट्रेन में मिलेगा

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया अन्य एसी क्लास की तरह इकोनॉमी एसी में ठंडक अधिक नहीं होगी क्योंकि इसमें तापमान 24 से 25 डिग्री पर तय होगा। इसका उद्देश्य यात्रियों को सुविधा प्रदान करना है ताकि उन्हें बाहर की गर्मी का अहसास न हो। इस पूरी कवायद का उद्देश्य ट्रेनों और स्टेशनों में वर्तमान सुविधाओं को अधिक उन्नत कर सेवा में बदलाव करना है। रेलवे ने इसके लिए एक अलग प्रकोष्ठ बनाया है।  हाल ही में शुरू हुई हमसफर एक्सप्रेस यात्रियों की पसंदीदा बन गई है और उसमें केवल 3 एसी कोच हैं। अधिकारी ने बताया कि इकोनॉमी एसी डिब्बों के निर्माण का फैसला करने से पहले इनके ब्यौरों पर काम किया जाना है।

Exit mobile version