Site icon Hindi Dynamite News

Bangkok Open Challenger: युकी-साकेत की भारतीय जोड़ी ने बैंकॉक ओपन चैलेंजर खिताब जीता

युकी भांबरी और साकेत मायनेनी की शीर्ष वरीय भारतीय जोड़ी ने शनिवार को यहां पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बैंकॉक ओपन चैलेंजर खिताब अपने नाम किया। यह एटीपी चैलेंजर टूर में इस जोड़ी की छठी ट्राफी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bangkok Open Challenger: युकी-साकेत की भारतीय जोड़ी ने बैंकॉक ओपन चैलेंजर खिताब जीता

नॉन्थाबुरी: युकी भांबरी और साकेत मायनेनी की शीर्ष वरीय भारतीय जोड़ी ने शनिवार को यहां पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बैंकॉक ओपन चैलेंजर खिताब अपने नाम किया। यह एटीपी चैलेंजर टूर में इस जोड़ी की छठी ट्राफी है।

युकी-साकेत का यह सातवां फाइनल था। इस भारतीय जोड़ी ने क्रिस्टोफर रूंगकाट और अकीरा सैंटिलान को रोमांचक फाइनल में एक घंटे और 50 मिनट में शिकस्त दी।

पिछले साल जोड़ी बनाने वाले युकी-साकेत ने इंडोनेशियाई-आस्ट्रेलियाई जोड़ी को 2-6 7-6(7) 14-12 से हराया।

युकी-साकेत ने पिछले साल अप्रैल से अक्टूबर के बीच छह चैलेंजर फाइनल में जगह बनायी जिसमें से पांच में खिताब जीते।

शनिवार को मिली इस जीत से 28 वर्षीय युकी एटीपी युगल रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 90 स्थान पर पहुंच जायेंगे जबकि 35 साल के साकेत को भी अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 74वें स्थान पर पहुंचना चाहिए।

अब यह भारतीय जोड़ी सत्र के पहले ग्रैंडस्लैम आस्ट्रेलियाई ओपन में खेलेगी जिसमें उन्हें वाइल्डकार्ड से प्रवेश दिया गया है।

Exit mobile version