Site icon Hindi Dynamite News

Sports: भारतीय हॉकी के ये खिलाड़ी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, चल रहा इलाज

भारतीय हॉकी टीम के फॉरवर्ड मनदीप सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। भारतीय खेल प्राधिरकण (साई) ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sports: भारतीय हॉकी के ये खिलाड़ी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, चल रहा इलाज

नई दिल्लीः भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। नेता, अभिनेता सहित अब खिलाड़ी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। सोमवार को भारतीय हॉकी टीम के फॉरवर्ड मनदीप सिंह के फभी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर आई है।

यह भी पढ़ें: गांगुली बोले- वीवो के टाइटल स्पॉन्सर हटने से BCCI को कोई नुकसान नहीं

बता दें की  वह टीम के छठे खिलाड़ी हैं जो इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। इससे पहले मनप्रीत, सुरेंदर कुमार, जसकरन सिंह, वरुण कुमार और कृष्ण बी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और इन खिलाड़ियों का बेंगलुरु स्थित साई शिविर में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: 2007 ट्रेंट ब्रिज टेस्ट को याद कर टॉफेल ने सचिन तेंदुलकर के बारे में कही ये बात

बेंगलुरु में स्थित साई सेंटर में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का 20 अगस्त से राष्ट्रीय शिविर शुरु होना है। लेकिन जिस तरह एक के बाद एक खिलाड़ी इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं शिविर शुरु होने से पहले ही इस पर काले बादल छा गए हैं। साई ने बयान में कहा, ‘भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्य मनदीप सिंह का बंगलूरू में साई के नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस में राष्ट्रीय शिविर से पहले 20 अन्य खिलाड़ियों के साथ कोविड परीक्षण (आरटी पीसीआर) किया गया और यह पॉजिटिव आया है। लेकिन उसमें लक्षण नहीं दिख रहे हैं।

Exit mobile version