Site icon Hindi Dynamite News

Employment News: इंडियन कोस्ट गार्ड की भर्ती पर बड़ा अपडेट, जानिये ये नये बदलाव

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर होने वाला है, आईसीजी ने भर्ती की आवेदन तारीख बढ़ा दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Employment News: इंडियन कोस्ट गार्ड की भर्ती पर बड़ा अपडेट, जानिये ये नये बदलाव

नई दिल्ली: इंडियन कोस्ट गार्ड (आईसीजी) की ओर से नाविक जनरल ड्यूटी समेत अन्य पदों पर भर्ती निकली है। आईसीजी ने 300 पदों पर भर्ती निकाली है जिसकी आवेदन प्रक्रिया 11 फरवरी से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक, भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 25 फरवरी थी, जो आईसीजी ने बढ़ाकर 3 मार्च कर दी है। अप्लाई करने के लिए अब विंडो 3 मार्च तक ओपन रहेगी। यहां जानें नौकरी से जुड़ी सारी जानकारी, जो आपके काम आ सकती है। 

शैक्षिक योग्यता 
आईसीजी ने दो पदों पर भर्ती निकाली है, जिसकी शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। 
1. नाविक (जनरल ड्यूटी ) के लिए 12वीं पास।
2. नाविक (डोमेस्टिक ड्यूटी) के लिए 10वीं पास। 
3. UPSSSC PET 2023 स्कोर कार्ड होना चाहिए।

भर्ती के लिए आयु सीमा और चयनित प्रक्रिया
इस पद के लिए जो उम्मीदवार इच्छुक हैं उनकी उम्र 18 साल से लेकर 22 साल के बीच में होनी चाहिए। वहीं इस पद के लिए उम्मीदवार का चयन रिटर्न एग्जाम के आधार पर होगा और जिसका चयन हो जाएगा उसे प्रतिमाह 21 हजार रुपए दिए जाएंगे। 

कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार वेबसाइट पर जाएं और जरूरी डिटेल्स दर्ज करके अपने आप को रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद लॉगिन करने के लिए रजिस्टर्ड जानकारी दर्ज करें। अब मांगे गए दस्तावेज़ को अपलोड करें और फीस का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट करें। इसका एक प्रिंट आउट अपने पास जरूर रखें। 

आवेदन करने के लिए फीस 
जनरल/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी : 300 रुपए
एससी/एसटी: निशुल्क

Exit mobile version