Site icon Hindi Dynamite News

बहराइच: भारत-नेपाल बार्डर पर चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में तलवार बरामद

भारत-नेपाल सीमा पर एक नेपाली बस से चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में तलवार बरामद की गई है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बहराइच: भारत-नेपाल बार्डर पर चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में तलवार बरामद

बहराइच: भारत-नेपाल सीमा पर एक नेपाली बस से चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में तलवारें बरामद की गई है। बार्डर पर तलवार का जखीरा मिलने से हड़कंप मच गया। एसएसबी व रुपईडीहा पुलिस की चेकिंग में बरामद इन तलवारों के बाद तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बस को भी सीज कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: बहराइच: किराने की दुकान से चोरी, थाने में मामला दर्ज

क्या है पूरा मामला

भारत-नेपाल सीमा के रुपईडीहा बार्डर पर एसएसबी व पुलिस की चेकिंग में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब अजमेर से आने वाली एक नेपाली बस से तलवारों का जखीरा बरामद किया गया। चौकानें वाली बात तो ये है कि कस्टम की चेकिंग से इस बस को क्लीन चिट मिल गई थी। भारत से नेपाल जाने के लिए गाड़ियों को तीन चौकियों पर सघन चेकिंग से गुजरना पडता है। पहला बैरियर कस्टम का है और दूसरा पुलिस का लेकिन कस्टम से इस गाड़ी को क्लीन चिट मिल गई थी। पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने कस्टम द्वारा क्लीनचिट दी गई नेपाली बस से ही तलवारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है।  

यह भी पढ़ें: बहराइच: गोदाम में पानी भरने से हजारों की यूरिया बर्बाद

 एसपी जुगुल किशोर ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version