Site icon Hindi Dynamite News

आखिरी मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम की इस जीत के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी खत्म हुआ। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आखिरी मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

सिडनी: कप्तान विराट कोहली की नाबाद 61 रन की जिम्मेदारी भरी विस्फोटक पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और अंतिम ट्वंटी-20 मुकाबले में रविवार को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रा करा ली।

यह भी पढ़ें: महिला क्रिकेट कप्तान हरमनप्रीत का आलोचकों को जवाब- मिताली राज को बैठाना सही

यह भी पढ़ें:  सुपरमॉम एमसी मैरी कॉम का अब टूटे नहीं टूटेगा यह वर्ल्ड रिकॉर्ड..

भारत ने लेफ्ट आर्म स्पिन आलराउंडर क्रुणाल पांड्या की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (36 रन पर चार विकेट) की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट पर 164 रन पर रोका और फिर विराट के 2018 के पहले ट्वंटी-20 अर्धशतक से 19.4 ओवर में चार विकेट पर 168 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

Exit mobile version