Site icon Hindi Dynamite News

भारत ने की एक और बड़ी डिजिटल स्ट्राइक, PUBG समेत 118 मोबाइल ऐप बैन, देखिये प्रतिबंधित ऐप लिस्ट

भारत ने चीन पर एक और बड़ी डिजिटल स्ट्राइक करते हुए पॉपुलर ऑनलाइन गेम PUBG समेत 118 मोबाइल ऐप पर बैन लगा दिया है। यह दूसरा मौका है जब भारत ने चीनी ऐप को प्रतिबंधित किया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भारत ने की एक और बड़ी डिजिटल स्ट्राइक, PUBG समेत 118 मोबाइल ऐप बैन, देखिये प्रतिबंधित ऐप लिस्ट

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए पबजी समेत 118 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने धारा 69ए के तहत इन मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाने का फैसला लिया गया है। भारत ने इससे पहले जून के अंत में टिकटॉक, हेलो सहित चीन के 59 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाया था। यहां हम बैन किये गये कुछ ऐप्स की सूची भी संलग्न कर रहे हैं।

बैन किये गये ऐप की सूची-1

मंत्रालय ने 118  ऐप पर बैन लगाने के फैसले के संबंध में जारी बयान में कहा गया है कि ये ऐप राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा थे।  मंत्रालय ने कई शिकायतें मिलने के बाद बैन लगाने का यह फैसला लिया है। मंत्रालय ने कहा कि ऐसी कई शिकायतें मिली थी जिसमें कहा गया था कि एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर ऐसे कई मोबाइल ऐप हैं जो यूजर्स की सूचनाएं चुराते हैं।

बैन किये गये ऐप की सूची-2

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ये मोबाइल ऐप भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा थे। 

बैन किये गये ऐप की सूची-3

इसस पहले जून में भी कई चीनी ऐप को प्रतिबंधित किया गया था। इसके बाद में जुलाई के आखिर में 47 और चीनी ऐप पर पाबंदी लगाई गई थी।

बैन किये गये ऐप की सूची-4

लद्दाख में LAC पर चीन के साथ फिर से तनाव बढ़ने के बीच भारत के इस कदम को सख्त माना जा रहा है।

Exit mobile version