UKPSC Exam: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा का अंतिम रिजल्ट किया निरस्त, जानिये पूरा अपडेट

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने साफ किया है कि वह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से ही अधिकारयों का चयन करेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 April 2025, 7:17 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 के अंतिम परिणाम को तकनीकी खामी के चलते निरस्त कर दिया है। यह निर्णय परीक्षा के बाद OMR शीट की स्कैनिंग में पाई गई त्रुटियों के कारण लिया गया है।

अब आयोग चयन प्रक्रिया को दोबारा शुरू करेगा, जिससे अभ्यर्थियों को और इंतजार करना होगा।

28 मार्च 2025 को आयोग ने इस परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी किया था, जिसमें 136 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। 68 समीक्षा अधिकारी और 68 सहायक समीक्षा अधिकारी पदों पर। चयनित अभ्यर्थियों ने इस सफलता का जश्न मनाया और मिठाइयां बांटी, लेकिन एक सप्ताह के भीतर ही आयोग के इस फैसले ने उन्हें बड़ा झटका दिया।

तकनीकी खामी बनी वजह

चयन प्रक्रिया के दौरान OMR शीट स्कैनिंग में आई तकनीकी खामी के चलते कुछ अभ्यर्थियों के अंकों की गणना में त्रुटियां पाई गईं। यह गलती अभ्यर्थियों द्वारा ही सामने लाई गई थी, जिसके बाद आयोग ने पुनः समीक्षा की और खामियों की पुष्टि की।

आयोग ने दोबारा शुरू की चयन प्रक्रिया

अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पूरे चयन प्रक्रिया को नए सिरे से शुरू करेगा। इससे भर्ती प्रक्रिया में देरी होगी, लेकिन आयोग ने साफ किया है कि वह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से ही चयन करेगा।

प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर उत्तराखंड के युवाओं में लगातार सवाल उठते रहे हैं, हालांकि सरकार की सख़्ती के बाद प्रक्रियाओं को अधिक पारदर्शी बनाने की कोशिश की जा रही है। फिर भी, तकनीकी खामी के कारण परीक्षा परिणामों का निरस्त होना अभ्यर्थियों के लिए असमंजस की स्थिति पैदा कर सकता है। अब अभ्यर्थियों को नए सिरे से चयन प्रक्रिया का इंतजार करना होगा।

Published : 
  • 3 April 2025, 7:17 PM IST