Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Airport Roof Collapse: दिल्ली एयरपोर्ट पर आखिर कैसे गिरी छत? एक की मौत, 6 घायल, जानिये पूरा अपडेट

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गुरुवार देर रात से हो रही बारिश के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के टर्मिनल-1 की छत गिर गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Airport Roof Collapse: दिल्ली एयरपोर्ट पर आखिर कैसे गिरी छत? एक की मौत, 6 घायल, जानिये पूरा अपडेट

नयी दिल्ली: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गुरुवार देर रात से हो रही बारिश के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के टर्मिनल-1 की छत गिर गई। इस हादसे में अब तक एक शख्स की मौत हो गई है जबकि छह लोग घायल हो गए।

छत गिरने से कई टैक्सियां और कारें इसकी चपेट में आ गये। ये लोग हादसे में घायल हो गये। मौके पर तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  यह घटना शुक्रवार को तड़के पांच बजे घटित हुयी। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। दमकल सेवा के अधिकारियों ने बताया कि टर्मिनल-1 की छत की शीट के अलावा सपोर्ट बीम भी ढह गया है।

इससे टर्मिनल के पिक-अप और ड्रॉप एरिया में खड़ी कारों को नुकसान पहुंचा। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हवाई अड्डा पर दमकल की तीन गाड़ियां मौजूद हैं।

Exit mobile version