IFS अधिकारी ने दिल्ली में बिल्डिंग से कूदकर की आत्महत्या

राजधानी दिल्ली में आईएफएस अधिकारी ने शुक्रवार को बिल्डिंग के कूदकर जान दे दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 March 2025, 11:56 AM IST

नई दिल्ली: देश में लगातार सुसाइड के मामले में बढ़ते जा रहा है। एक और बड़ा मामला सामने आया है। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को बिल्डिंग के कूदकर एक आईएफएस अधिकारी ने जान दे दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आत्महत्या की ये घटना दिल्ली के पॉश एरिया चाणक्यपुरी की है। 

चाणक्यपुरी में भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी जितेन्द्र रावत ने आत्महत्या कर ली।

शुरुआती की जानकारी के मुताबिक जितेन्द्र रावत कुछ समय से डिप्रेशन में चल रहे थे।

हालांकि, आत्महत्या के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। 

घटना की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

Published : 
  • 7 March 2025, 11:56 AM IST